वाह क्या नजारा था! शोर करती समंदर की लहरें, डूबता सूरज और साथ में बेशकीमती हीरे की अंगूठी। एक तरफ जहां स्टेबिन घुटनों पर बैठे थे तो वहीं दूसरी तरफ सामने खड़ी थीं नुपुर, सब कुछ बिलकुल रोमांटिक फिल्मी वाइब दे रहा था।
बात अगर एंटरटेनमेंट जगत की हो तो शादी और रिलेशन का सीज़न कभी खत्म नहीं हो सकता। और इसी जगत से हम आपके लिए एक खूबसूरत सी रियल लाइफ लव-स्टोरी लेकर आए हैं, जो आपके दिल में एक खूबसूरत सा प्यार भरा अहसास दे जायेगा। तो ये प्यारी-सी लव स्टोरी है म्यूजिक इंडस्ट्री के बहुत ही फेमस रोमांटिक सिंगर स्टेबिन बेन और उभरती बॉलीवुड स्टार नुपुर सेनन की। नुपुर जो की बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक कृति सेनन की बहन भी हैं। नुपुर और स्टेबिन का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता था, हां वो अलग बात थी की इन्होंने अब से पहले कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर एक्सेप्ट नही किया था, जिस वजह से वो सुर्खियां सिर्फ़ एक अनुमान तक ही सीमित थीं। लेकिन अब नुपुर ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर पब्लिक कर के अपने फैंस को नए साल का खुबसूरत सा तोहफा दे दिया है, जिससे फैंस काफ़ी ज्यादा खुश हैं।
एक रोमांटिक ड्रीमी प्रपोजल: जब हकीकत बन गया रोमांटिक फिल्मी सीन—
कौन हैं स्टेबिन बेन—
आपको बता दें कि कृति सेनन के सून-टू-बी जीजा स्टेबिन बेन कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक फेमस प्लेबैक और पॉप सिंगर हैं जो लाइव परफॉर्मर होने के साथ एक फेमस वेडिंग परफॉर्मर भी हैं, जिन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि स्टेबिन ने दुनियाभर में अब तक 1000 से भी अधिक शोज किए हैं। स्टेबिन को पॉपुलैरिटी साल 2021 में आए उनके एक गाने 'थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे' से मिली थी जिसके म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आए थे। और फिर इसके बाद स्टेबिन इतने पॉपुलर हुए कि उन्हें सलमान खान के साथ भी काम करने का मौका मिला। स्टेबिन ने सलमान खान कि फ़िल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' के लिए 'मेरा देश मेरी जान' गाना गाया है। और अपनी मीठी आवाज़ से उन्होंने सबके दिल में जगह बनाई है।
कौन हैं नुपुर सेनन—
नुपुर सेनन बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक कृति सेनन कि छोटी बहन हैं। लेकिन जरा रुकिए, क्योंकि इस खुबसूरत अदाकारा का ये परिचय अभी अधूरा है। नुपुर सिर्फ कृति की बहन ही नही बल्कि खुद भी एक एक्ट्रेस हैं। हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी कृति जितनी तो नही है, लेकिन कुछ कम भी नहीं है। नुपुर ने अपने करियर की शुरूआत साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से की थी, जिसमें अक्षय कुमार उनके अपोजिट में थे। फिर 'फिलहाल 2' में भी दिखीं। इसके अलावा साल 2023 में तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया, और अब वो जल्द ही एक बॉलीवुड फ़िल्म 'नूरानी चेहरा' में भी नज़र आएंगी।
लंबे समय से अफेयर और अब बेशकीमती रिंग से प्रपोज—
नुपुर और स्टेबिन कि लव-स्टोरी कोई कल कि बात नहीं बल्कि पिछले कई सालों से चल रही थी। उन्हें सालों से कई बार साथ में स्पॉट किया गया जैसे डिनर डेट्स हो म्यूजिक इवेंट या फिर वेकेशन ट्रिप्स। हालांकि वो अलग बात थी कि उन्होंने कभी भी खुल कर अपने रिश्ते पर कुछ भी नही कहा। दोनो की केमेस्ट्री को फैंस हमेशा से ही बहुत ज्यादा पसंद करते थे, और अब अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर पब्लिक कर के नुपुर ने फैंस को नए साल का खुबसूरत सा तोहफा दे दिया है। वहीं उनकी प्रपोजल रिंग तो अलग ही तहलका मचा रही है पूरे सोशल मीडिया पर। नुपुर के फ़ोटो पोस्ट करने की देर थी कि सबकी निगाहें उनकी रिंग फिंगर में चमकती हीरे की अंगूठी पर ही जा टिकी। अपको बता दें कि नुपुर कि उंगली में चमक रही ये अंगूठी कोई आम हीरे की अंगूठी नहीं है, बल्कि एक कस्टम-डिज़ाइन डायमंड रिंग है जिसे स्टेबिन ने इस खास मौके के लिए ही चुना था, जिसकी कीमत लाखों में है। और इस अंगूठी की चमक नुपुर की पर्सनालिटी को शूट भी करती है।
कब होगी इनकी शादी —
स्टेबिन ने नुपुर को काफ़ी ड्रीमी और रोमांटिक अंदाज में प्रपोज तो कर दिया और फैंस इससे काफी खुश भी हैं, लेकिन अब फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि इनकी शादी कब होगी? और अब फैंस बेसब्री से इनके वेडिंग डेट आउट होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इनकी शादी जल्द ही हो सकती है। वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार दोनो इसी 11 जनवरी को उदयपुर के पैसेल से काफ़ी ग्रांड लेकिन प्राईवेट वेडिंग करने जा रहे हैं, जिसमें केवल फैमिली, फ्रेंड्स और रिलेटिव ही शामिल होगें। और इंडस्ट्री के लोगों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन पार्टी दी जायेगी, जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल होगें।
स्टेबिन और नुपुर की लव-स्टोरी इस बात को बखूबी बयान करती है की प्यार में संयम और सही समय का इंतजार कितना जरूरी होता है। ढलते सूरज और समंदर की लहरों के बीच घुटनों पर बैठे स्टेबिन को फैंस कई सालों तक नही भूल पाएंगे। हम सब की तरफ़ से इस खूबसूरत सी जोड़ी को उसके आने वाले जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।





